दिल्ली डेस्कNidarIndia.com देश आज 26 जनवरी को अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राजधानी दिल्ली में इस बार पहली बाद गणतंत्र दिवस परेड कर्तव्य पथ से गुजरेगी। साथ ही इस बार कुछ बदलाव इस दौरान देखने को मिलेंगे।
इसमें सबसे अहम होगा कि इस बार पहली कतार में वीवीआईपी के स्थान पर पहली कतार में रिक्शा चालक, कर्तव्य पथ को बनाने वाले मजदूर और उनके रिश्तेदार बैठेंगे, जिन्हें श्रमजीवी का नाम दिया गया है। वहीं इस बार पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में अग्निवीर भी शामिल होंगे।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म कर्तव्य गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की सलामी लेंगी। गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि मिश्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी है। वहीं मिश्र का १२० सदस्यीय मार्चिंग दस्ता भी परेड में शामिल होगा। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में इस महत्वपूर्ण अवसर को मनाने, आपसी गर्मजोशी, दोस्ती और सद्भावना के तौर पर राष्ट्र्रपति को आमंत्रित किया गया है।
पीएम ने किया शहीदों को नमन..
गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे और उन्होंने यहां शहीदों को नमन किया।