बीकानेरNidarIndia.com ‘बनो सहायक छन्द बनाने में, करो आशापुरा आनंद शहर बीकाणे में, पोकरण के पास में है विशाल मंदिर मां का…आशापुरा मां की वंदना, स्तृति के साथ ही बुधवार को बिस्सा चौक में लोक नाट्य विधा रम्मत शहजादी नौटंकी का पूर्वाभ्यास शुरू किया गया।
आशापुरा नाट्य एवं कला संस्थान की ओर से होलाष्टक में रम्मत का मंचन किया जाएगा। इसको लेकर लगातार पूर्वाभ्यास चलेगा। संस्थान के सदस्यों ने बसंत पंचमी के मौके पर वाद्ययंत्रों का पूजन किया, मां सरस्वती का पूजन किया और इसके बाद विधिवत रूप से रम्मत का पूर्वाभ्यास शुरू किया गया।
रम्मत में कृष्ण कुमार बिस्सा पंजाबी, गोविन्द गोपाल फूलसिंह, मनोज व्यास नौटंकी, विष्णुदत्त भाभी, विकास पुरोहित मालिन, इंद्रकुमार बिस्सा कोतवाल की भूमिका अदा करेंगे। आयोजन से जुड़े कृष्ण कुमार बिस्सा के अनुसार रम्मत का मंचन एक मार्च को होगा। गौरतलब है कि होलाष्टक शुरू होते ही बीकानेर शहरी परकोटे में कई मोहल्लों में रम्मतों का मंचन होता है।