बीकानेरNidarIndia.comराजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के पंजीकरण का विशेष अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। नगर निगम की ओर से आठ स्थानों पर शिविर लगाकर ऑन स्पॉट पंजीकरण करवाए गए। वहीं शहरी क्षेत्र के स्कूलों में भी जागरूकता का अभियान अनवरत चलता रहा। दो दिन के सतत प्रयासों के चलते बीकानेर पंजीकरण के मामले में प्रदेश में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि शनिवार को भी यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सायं पांच बजे तक बीकानेर जिले में 23 हजार 326 खिलाड़ियों का पंजीकरण हो गया। इस सूची में 40 हजार पंजीकरण के साथ श्रीगंगानगर पहले स्थान पर है। उधर, नगर निगम द्वारा शुक्रवार को 8 स्थानों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। यह शिविर हनुमान हत्था, चौतीना कुआं, नत्थूसर बास, भैंसावाड़ा, डॉ.करणी सिंह स्टेडियम रोड, सामुदायिक भवन के बाहर मुक्ता प्रसाद कालोनी, जस्सूसर गेट के अंदर, रतन बिहारी पार्क के अंदर शिविर आयोजित किए गए। शिविर स्थल पर ओलंपिक खेलों का प्रचार-प्रसार एवं ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन किया गया। वहीं खेल मैदानों के चिन्हीकरण और खेल सामग्री खरीद की प्रक्रिया भी शुक्रवार को हुई।




