बीकानेर : राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के
पंजीकरण के लिए आज आठ स्थनों पर  शिविर…
बीकानेर.राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल को जन जन तक पहुचाने व अधिकतम पंजीकरण के उद्देश्य से आज (शुक्रवार) शहर के 8 स्थानों पर विशेष शिविरों का  आयोजन किया जाएगा।नगर निगम उपायुक्त सुमन शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद के निर्देश अनुसार आज हनुमान हत्था, चौतीना कुआं, नत्थूसर बास,भैंसाबाड़ा,  डॉ.करणी सिंह स्टेडियम रोड, सामुदायिक भवन के बाहर मुक्ता प्रसाद कालोनी, जस्सूसर गेट के अंदर,रतन बिहारी पार्क के अंदर  शिविर आयोजित होंगे। यहां ओलंपिक खेलों का प्रचार-प्रसार एवं ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।





				 Post Views: 105
			


 
	
	
	
	 
				 
													




