कोलकाता: दानपुण्य की बही धारा, सक्रांति के मौके पर सुबह से चला सिलसिला, रामदेव बाबा के मंदिर में खिचड़ी महाप्रसाद, आनंद भी मंदिर मै पूजन…
कोलकाता.मकर संक्रांति के अवसर पर महानगर मैं सुबह से ही दानपुण्य का सिलसिला चलता रहा,
अस्थवान लोगों ने चाय, नाश्ता, खीचड़ी, वस्त्र का वितरण जरूतमंद लोगों में किया गाया। दर्पनारायण टैगोर स्ट्रीट के श्री रामदेव बाबा के मंदिर में खिचड़ी- महाप्रसाद का आयोजन किया गया । संस्थापक जेठमल रंगा ने बताया कि मंदिर में नियमित दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ तक़रीबन 300 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर कथा वाचक जेपी महाराज , समाजसेवी गज्जू चांडक , संतोष कोठारी आदि ने श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया । कार्यक्रम में उमेश माली, राकेश दुबे , रिक्की माली , राहुल दूबे , आनंद साहू, सोनू साहू, मंजू दूबे , रीना सिंह , अशोक साहू , मलय चक्रवर्ती सहित सदस्य सक्रिय रहें ।
आनंद भैरव का विशेष पूजन…
आनंद भैरव मंदिर मे इस मौके पर विशेष पूजन किया गया। भैरवनाथ बाबा का तेल का अभिषेक करने के बाद पूजा, आरती की गईं। इस दौरान दूध और केसरिया फीनी के प्रसाद का वितरण किया गया। आस्थावान लोगों ने भजनों की प्रस्तुति से समा बांध दिया।