हावड़ा से रमेश बिस्सा की रिपोर्ट
कोलकाता NidarInDia.com ट्रेनों की रफ्तार पर इन दिनों घने कोहरे ने ब्रेक लगा दिया है। ये ही वजह है की लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से चल रही है। यहां बात करें जोधपुर से मंगलवार रात हावड़ा के लिए रवाना हुई सुपरफास्ट ट्रेन की तो ये ट्रेन गुरुवार को अपने निर्धारित समय से करीब साढ़े 16 घंटे देरी से हावड़ा पहुंची है। इस ट्रेन का कोलकाता सुबह करीब पांच बजे पहुंचने का समय है, अब ये ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही है। ऐसे इस ट्रेन मैं हावड़ा का सफर कर रहे यात्री परेशान हुए।रहे है। ये ट्रेन प्रयागराज पहुंचने मै बहुत लेट हो गई।धीमी रफ्तार से चल रही। देरी होने का कोई खास वजह यात्रियों को पता नही चल रहा, सभी इसके लिए घने कोहरा होना ही माना। रेलवे की तरफ से यात्रियों को कोई जानकारी नहीं मिली।



इस ट्रेन मैं सफर कर हावड़ा पहुंचे कोलकाता के सामाजिक कार्यकर्ता एन डी भूतड़ा ने निडर इंडिया को बताया की ट्रेनों की लेट लतीफी से सफर मैं कई तरह की मुश्किलें होती है।रेलवे को भी यात्रियों की परेशानी का हल निकालना चाहिए।
