
बीकानेरNidarIndia.com श्री लक्ष्मीनाथ बैडमिंटन क्लब के तत्वाधान में लक्ष्मीनाथ पार्क में चल रही बैडमिंटन प्रतियोगिता में सोमवार को कुल 9 मैच हुए। रतन सिंह व मोनी गोलछा की टीम ने रविन्द्र सिह व मोहित सिंह की टीम को 15-11, 7-15,15-10 से हराया। दिनेश सोनी व जितेंद्र सोनी की टीम ने गोपाल अग्रवाल व कल्पना मरमट की टीम को 13-15, 10-15, 9-15 से हराया।
सिद्धार्थ सोनी व यशवन्त की टीम ने प्रशान्त बिस्सा व माधव बिस्सा की टीम को 15-12, 14 – 16 से पराजित किया।सुमित आचार्य व महेन्द्र सोनी की टीम ने अजय महात्मा, मुकेश सुथार की टीम को 15-7 15-12 से पराजित किया, शान्तिलाल सोनी व तनुश्री की टीम ने प्रशान्त व माधव बिस्सा की टीम को 8- 15, 15-13, 16-14 से हराया। जगदीश आचार्य व शुभम मोदी की टीम ने अजय महात्मा व मुकेश सुथार की टीम को 11-15 15-7 15-10 से हराया। हरि सोनी व नरेन्द्र सोनी की टीम ने प्रशान्त व माधव की टीम को 16-14 9-15, 15-6 से हराया। संस्था सचिव आनंद तंवर ने बताया कि आज के अतिथि के रूप में लालजी मारू, अजय बिस्सा, ममता आचार्य, सरिता बांठिया मौजूद रहे। संस्था के सदस्य रतनसिंह पंवार रविन्द्रसिह, सुमित आचार्य, विशाल गोलछा ने अतिथियों ने स्वागत किया।
