जयपुरNidarIndia.com रेलवे स्टेशन के समीप फुलेरा साइड यार्ड में एलसी गेट 225 के पास में रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने रविवार रात को अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को पकड़कर उसे जीआरपी को सौंपा।




जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई की गई। जयपुर आरपीएफ निरीक्षक नरेश यादव ने बताया कि कोहर सिंह और शशि कुमार मीणा जब निगरानी ड्यूटी कर रहे थे, इस दौरान फुलेरा यार्ड के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक का थैला लिए घूम रहा था, उससे जब पूछताछ की तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
इस पर थैले को खुलवाया तो उसमें हुए मिला जिससे पूछने पर संतोषपूर्वक जबाब नही दे पाया जिसपर प्लास्टिक के थैले को खुलवाया तो उसमें 90 पव्वे देशी शराब मिली, जो अनाधिकृतरूप से बेचने के लिए लाई गई थी। इसके बाद उक्त व्यक्ति जिसने अपना नाम जोनू सांसी निवासी गांव नासिरदा टौंक और हाल बडका बालाजी ओमेक्श सीटी जयपुर बताया। वह राहगीरों को अवैध रूप से यह देशी शराब बिक्री कर रहा था। इस शराब के प्रत्येक पव्वे पर कीमत 52 रुपए अंकित थी। मामला आबकारी विभाग का होने पर अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए जीआरपी जयपुर को सुपुर्द किया गया। पकड़े गए शराब की कीमत 4680 रुपए बताई जा रही।
