बीकानेरNidarIndia.com सरकारी दफ्तरों में कार्मिक घूसखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बीकानेर के नया शहर थाने में कार्यरत एक कांस्टेबिल को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
मुख्यालय के निर्देश पर हुई कार्रवाई में बुधराम कानिस्टेबल, पुलिस थाना नयाशहर को परिवादी से 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (चार्ज महानिदेशक) अतिरिक्त ने बताया कि एसीबी की बीकानेर इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि पुलिस अभिरक्षा में मारपीट नहीं करने, रिमाण्ड नहीं लेने और भाई को नहीं फंसाने की एवज में बुधराम कानिस्टेबल ने 50 हजार रूपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा था।
इस पर एसीबी बीकानेर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के सुपरवीजन में एसीबी बीकानेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर पुलिस निरीक्षक आनन्द मिश्रा की ओर से मय टीम के ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कांनिस्टेबल बुधराम निवासी गौडू, तहसील बज्जू निवासी को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि आरोपी कानिस्टेबल ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 5 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर किए थे।