बीकानेरNidarIndia.com कोटा से भटकते हुए बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचे बालक को किशोर गृह में आश्रय मिला। रेलवे चाइल्डलाइन ने सक्रियता दिखाते हुए बालक को किशोर गृह पहुंचाया।




जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को जीआरपी पुलिस जब गश्त कर रही थी, तो इस दौरान प्लेटफार्म पर लावारिस अवस्था में भटकते हुए एक बालक मिला, जीआरपी ने इस बालक को रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। चाइल्ड लाइन के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि समन्वयक सरिता राठौर ने बालक को अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ की और जीआरपी पुलिस थाने से डीडी एंट्री करवाई।
रेलवे चाइल्ड लाइन काउंसलर प्रवीण चौहान के साथ काउंसलिंग में बालक ने अपना नाम अमन उम्र 10 साल पिता का नाम राजू बावरी और माता का नाम रामकली बताया, साथ निवास स्थान कोटा राजस्थान बताया।
इसके बाद चाइल्ड लाइन समन्वयक सरिता राठौड़ के दिशा निर्देशन में टीम सदस्य विशाल सैनी व रामचन्द्र गहलोत ने बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जहां से बाल कल्याण समिति के आदेश पर बालक को बीकानेर किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिलवाया गया। वहीं उसके परिजनों से सम्पर्क के लिए प्रयास किया गया।


इसमें सफलता मिली, चाइल्डलाइन समन्वयक सरिता राठौड़ ने बताया कि बालक के परिजन से संपर्क कर लिया गया है और जल्द ही बालक को परिवार के सुपुर्द करवाया जाएगा।
