मनोरजंन डेस्क मुम्बईNidarIndia.com कहते है जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए लगन, दृढ़ता, आत्म विश्वास और संघर्ष करने का जज्बा होना चाहिए।
यह बात हर क्षेत्र में लागू होती है, लेकिन जहां तक बात माया नगरी मुम्बई की करें, तो वहां अपना कॅरियर बनाने के लिए लाखों युवा भाग्य आजमा रहे हैं, मगर सफलता की सिढिय़ां वो ही चढ़ता है, जिसमें धर्ये, लगन, कड़ी महनत और संघर्ष करने का जज्बा होता है। फिर वो व्यक्तित्व चाहे महानगरों से हो, या छोटे कस्बे से कामयाबी उसके कदम चूमती है। अभिनय का ऐसा ही जज्बा अपने दिल में लिए दिल्ली मूल के अभिनेता ‘सन्नी कुमार’ माया नगरी में आए हैं।
निडर इंडिया न्यूज के सम्पादक रमेश बिस्सा से दूरभाष पर हुई सन्नी कुमार की वार्ता में उन्होंने अपने अब तक के फिल्मी सफर के बारे में चर्चा की। यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत है उस बातचीत के प्रमुख अंश।
वर्ष 2018 में पहुंचे माया नगरी…
सन्नी कुमार ने बताया कि रंगमंच से अभिनय का सपना लेकर वर्ष 2018 में दिल्ली से मुम्बई आए थे। वो महज चार साल के अपने सफर में सन्नी कुमार ने अपनी प्रतिभा के दम पर पहचान कायम की है। अपनी जड़े अपने अभिनय के बूते पर जमाने का प्रयास कर रहे हैं।
अभिनय से शुरुआत…
अब तक कई तरह के वीडियो एलबम में एक्टिंग कर चुके, सन्नी कुमार की शॉर्ट मूवी’थर्ड वेडिंग एनीवर्सरी’ ऐमेजॉन, प्राइम वीडियो सरीखे प्लेफार्म पर आ चुकी है। इस फिल्म में सन्नी अपनी प्रतिभा से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे।
वीडियो एलबम ‘हारा’ने दिलाई पहचान…
सन्नी कुमार के अनुसार उन्होंने वीडियो एलबम ‘हारा मैं हारा…टूटा हुआ तारा…इक बार जो मुड़ जाऊ मैं आवाज जो तेरी आए…से उन्हें फिल्म जगत में अच्छी पहचान मिली। उन्होंने बताया इसकी शूटिंग यूरोप में हुई थी। इसको जी-म्यूजिक कंपनी जारी किया था। इसके अलवा ‘कहा है भिगी-भिगी पलकों ने…कहा है दिल की धड़कन ने…कहा है सिसकती सांसों ने…हिट सांग में भी अभिनय का लोहा मनवाया है।
इस साल आएंगे कई नए प्रोजेक्ट…
उभरते सितारे सन्नी कुमार वर्तमान में दिन-रात अपने आने वाले नए प्रोजेक्टों को लेकर व्यस्त है। उन्होंने बताया कि इस साल उनके कई एलबम लांच होंगे। साथ ही वो हिन्दी फीचर फिल्मों की शुटिंग भी शुरू करेंगे। सन्नी के अनुसार आने वाले दिनों में उनके नए वीडियो एलबम की शूटिंग फ्रांस में होगी। इसकी तैयारियां चल रही है।
अभिनय है पहली पसंद…
सन्नी कुमार ने बताया कि उनकी पहली पसंद है कि वो अभिनय करें। वो अपने जीवन में अभिनय को कॅरियर बनाना चाहते हैं, इसके लिए कठोर महनत कर रहे हैं, तो साथ ही एक्टिंग के गुर भी सीख रहे हैं। सन्नी ने बताया कि महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता सलमान खान उनके पसंदीदा कलाकार है।
दृढ़ संकल्प जरूरी है…
सन्नी कुमार ने बताया कि जीवन में आगे बढऩे, अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्प होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि मन में एक आत्म विश्वास लेकर वो आगे बढ़ रहे हैं, उन्हें पूरा भरोसा है कि वो अपनी मंजिल को हासिल करके रहेंगे।