बीकानेर.रामदेवराNidarIndia.com कहते है सेवा करने का संकल्प मन हो, सोच सकारात्मक हो, तो फिर वो कार्य सफल होता है। ऐसा ही जज्बा नए साल के स्वागत पर एक जनवरी को रामदेवरा में देखने को मिला, जब कोलकाता के मृदुल फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने रामदेवरा से 11 किमी दूरी सुजासर ग्राम पंचायत (एकां)स्थित नारावतों की ढाणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढऩे वाले सभी बच्चों के साथ नया साल मनाया।




इस दौरान फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने शिक्षा को जीवन में अहम मानते हुए वहां के पढऩे वाले बच्चों को कॉपी-पेंसिल, लंच बॉक्स का वितरण किया। प्रत्येक बच्चे को आधा दर्जन कॉपियां प्रदान की गई। साथ ही सभी बच्चों को मिठाई, नमकीन और फल का नाश्ता कराया गया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए। इस मौके पर मृदुल फाउण्डेशन के अध्यक्ष और रामदेव बाल मंडल के सचिव विमल केडिया ने कहा कि हर वर्ष नए साल की शुरुआत सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य से करते हैं, इस बार लोक देवता बाबा रामेदवजी के आशीर्वाद से शहरी चकाचौंध से दूर ढाणी में पढऩे वाले बच्चों को पठ्न सामग्री वितरण कर नया साल मनाने की मंशा हुई।
उन्होंने बताया जब मन इस संकल्प को लिया था, तो थोड़ा विचार आया कि कैसे पूरा कर सकेंगे, लेकिन बाबा रामदेवजी की अनुकंपा से यह संकल्प पूरा करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में शामिल रामदेव बाल मंडल कोलकाता के संरक्षक जेठमल रंगा ने कहा कि मृदुल फाउण्डेशन की सकारात्मक पहल हमेशा प्रेरणादायी रहेगी। ताकि इस तरह के सामाजिक सरोकार से जुडऩे के लिए और लोग भी पहल कर सकें। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल सोनी ने कहा कि उनकी विद्यालय के लिए यह पहला अवसर है, जब कोई संस्थान, भामाशाह कोलकाता से इतनी दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचकर बच्चों को पठ्न सामग्री प्रदान की है।


यह सराहनीय कदम है, इसके लिए विद्यालय परिवार पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता है। कार्यक्रम में कोलकाता से आए हरिदास चांड़क, गिरीराज मोहता, अंजू मोहता, सुनीता चांड़क, रमणलाल आचार्य, कमला देवी रंगा के साथ ही बीकानेर के विक्रम जोशी, संतोष जोशी, विजय लक्ष्मी जोशी, डिम्पल जोशी, पत्रकार रमेश बिस्सा, गोधन मित्र के महेन्द्र जोशी, सत्यनारायण जोशी शामिल हुए। वहीं विद्यालय के शिक्षक शिव कुमार व्यास, सुमेरसिंह ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर ताराराम परिहार, महीराम बिश्नोई, जगमाल सिंह, जसवंत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणा शामिल हुए।
सेवा के लिए किया सम्मान…
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन की ओर से फाउण्डेशन के पदाधिकारियों का साफा पहनाकर, महिला पदाधिकारियों का शॉल आढ़ोकर अभिनंदन भी किया गया।
by-रमेश बिस्सा
