क्राइम : हप्ता वसूली व मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, कोटगेट पुलिस की कार्रवाई... - Nidar India

क्राइम : हप्ता वसूली व मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, कोटगेट पुलिस की कार्रवाई…

बीकानेरNidarIndia.com हप्ता वसूली करने,मारपीट कर गाड़ी में तोड़-फोड़ करने मामले में कोटगेट पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना बीते माह की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी दीपक कौड़ा पुत्र पुर्णानन्द जाति कौड़ा (पंजाबी) उम्र 38 वर्ष निवासी कौड़ा कॉलोनी रानी बाजार ने थाना पर उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 नवंबर को वक्त करीब रात 8:30 बजे के आस पास वो अपने मित्र मोनु मोदी के ऑफिस बात करने गया था।

इस दौरान वहां पर मयुर खान व 4-5 व्यक्ति पहुंचे और हफ्ता मांगने लगे, नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। तब परिवादी वहां से बोलेरो कैम्पर गाड़ी लेकर निकल गया व रानी बाजार ओवर ब्रीज के पास पहुंचा तो मयुर व 4-5 व्यक्तियो ने अपनी कैम्पर गाड़ी से उसकी बोलेरो गाड़ी पर पांच-सात बार टक्कर मारी व गाड़ी को तोड़ कर नुकसान पहुंचाया। परिवादी वहां से जान बचाकर भाग गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश सुनील कुमार एचसी 182 के सुपुर्द की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव आईपीएस के निर्देशानुसार और अमित कुमार आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व वृताधिकारी वृत नगर बीकानेर दीपचन्द के सुपरविजन में गोविन्द सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोटगेट के नेतृत्व में सुनील कुमार एचसी मय प्रवीण कुमार हैडकानि., बंशीलाल एचसी, सुनिल कानि, सुभाषचन्द्र कानि की टीम गठित कर मुल्जिम की तलाश की गई व सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जाकर मुल्जिम तक पहुंचा गया।

मुल्जिम मनोज पुत्र भंवर लाल जाति जाट उम्र 30 साल निवासी मालाणी बास पलाना पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर को दस्तयाब किया गया जो कि पुलिस थाना देशनोक बीकानेर का एचएस है जिसको जुर्म धारा, 341, 327, 387, 427, 506, 143 भादस प्रमाणित जाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *