राजस्थान : नए मतदाताओं का नाम जोडऩे में प्रदेश के टॉप पांच जिलों में बीकानेर शामिल... - Nidar India

राजस्थान : नए मतदाताओं का नाम जोडऩे में प्रदेश के टॉप पांच जिलों में बीकानेर शामिल…

बीकानेरNidarIndia.com नए मतदाताओं के आवेदन प्राप्त करने में बीकानेर ने प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। यह आवेदन 9 नवंबर से 20 दिसंबर के तक मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत प्राप्त किए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि इस दौरान जिले को 17 वर्ष प्लस तथा 18 वर्ष प्लस आयु वर्ग में कुल 1 लाख 45 हजार 122 नए मतदाताओं को जोडऩे का लक्ष्य मिला। इस दौरान जिले की सातों विधानसभा द्वारा 1 लाख 2 हजार 267 नए आवेदन प्राप्त किए गए। इस प्रकार जिलेे ने 70.46 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया। इस सूची में 77.01त्न उपलब्धि के साथ नागौर पहले नंबर पर रहा। बताया कि 18 प्लस आयु वर्ग में जिले को 86 हजार 720 नए नाम जोडऩे का लक्ष्य मिला इसके विरुद्ध 86 हजार 402 नए आवेदन किए गए। इस प्रकार इस वर्ग में जिले ने 99. 63 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की।

खाजूवाला रहा पहले स्थान पर…

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि 17 प्लस आयु वर्ग में खाजूवाला ने सर्वाधिक 86 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। वहीं श्रीडूंगरगढ़ ने 79, नोखा ने 78 तथा लूणकरणसर ने 74 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। वहीं 18 प्लस आयु वर्ग में भी 122.60 प्रतिशत उपलब्धि के साथ खाजूवाला पहले, 112.17 प्रतिशत के साथ श्रीडूंगरगढ़ दूसरे और 108.97 प्रतिशत उपलब्धि के साथ नोखा तीसरे स्थान पर रहा।

प्रत्येक वर्ग तक पहुंचने का प्रयास…

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने बताया कि एसएसआर के दौरान प्रत्येक वर्ग के वंचित तक पहुंचने का प्रयास किया गया। जिले की स्वीप कार्ययोजना तैयार करते हुए युवाओं, वृद्धजनों, विशेष योग्यजनों और ट्रांसजेंडर्स को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर शत-प्रतिशत नामांकन करने वाले बीएलओ का सम्मान किया गया।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *