बीकानेर : नगर पालिका देशनोक की साधारण सभा में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित - Nidar India

बीकानेर : नगर पालिका देशनोक की साधारण सभा में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

बीकानेरNidarIndia.com देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा की अध्यक्षता में गुरूवार को साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एजेण्डा के सभी 17 बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया।

पालिका अध्यक्ष मूधंडा ने बताया कि बैठक में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, निर्माण शाखा से सम्बंधित कार्य, स्थापना शाखा से सम्बंधित कार्य, एफ.एस.टी.प्लांट, प्रशासन शहरों के संग अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, भूमि शाखा से संबधित कार्य, राजकीय महाविद्यालय, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़कें, पेंशन सत्यापन सम्बंधित कार्य, नगरपालिका में सफाई व अन्य कार्यों हेतु संसाधनों की व्यवस्था, जल-भराव क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना, चुंगी पुनर्भरण के सबंध में नया प्रावधान, खाली पड़े सार्वजनिक भवनों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर चर्चा कि गई जिसमें सभी पार्षदों ने सर्वसम्मती से सभी प्रस्ताव पारित किये। अध्यक्ष ने विधायक एवं ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की ओर से नगर विकास में प्रदान किए गए। उनके निरंन्तर सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

अध्यक्ष ने समस्त सभासदो का अभिवंदन करते दिए सभी को नगर पालिका द्वारा कस्बे में निरन्तर रूप से करवाए जा रहे विकास कार्यो में सहयोग के लिए आभार जताया।
बैठक में पार्षद मनोज नायक,आवडदान चारण ,शान्तिलाल,सीता दान, चम्पालाल रेगर,रमेश शर्मा, हंसा राम, गोपाल राम, सहस्त्र किरण, मनोज सिंह, जगदीश प्रसाद,गजानन्द स्वामी, ललिता देवी, चण्डीदान,राधा देवी, मीना बानो,नथमल सुराणा, भवरी देवी, उपस्थित हुए।

बोर्ड प्रभारी मूलचन्द जोशी ने आवश्य जानकारी को सभापटल पर रखा। अध्यक्ष ने सभी पार्षदों का आभार व्यक्त करते हुऐं सभा के समापन की घोषणा, इस आशा के साथ की कि सभी पार्षदगण विकास के कार्यो में पक्ष-प्रतिपक्ष की भावना से उपर उठकर देशनोक नगर के हितो को प्राथमिकता प्रदान करेगें। अधिशाषी अधिकारी बृजेश सोनी ने उपस्थित सभी जनप्रतिधियों का आभार व्यक्त किया।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *