जयपुरNidarIndia.com प्रदेश में इन दिनों सर्दी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं, इसके चलते कई जिलों का तापमान जबर्दस्त नीचे आ गया है। इससे सर्दी का अहसास, ठिठुरन बढ़ गई है। शाम ढलने के साथ ही सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा है, तो कई मोहल्लों में लोग अलाव तापते भी नजर आते है, अभी तो सुबह के समय भी लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।




बीकानेर जिले में भी इन दिनों सर्दी अपने तीखे तेवर दिखा रही है, तापमान आज १९ डिग्री सै. पर आ गया है। शीत लहर चल रही है। वहीं चूरू में सोमवार को तापमान शून्य पर पहुंच गया था। हलांकि मौसम विभाग की माने तो सर्दी के यह तेवर २४ घंटे ओर तेज रहेंगे, इसके बाद थोड़ी राहत मिलेगी। इस साल के अंतिम दिनों और नए साल में तीन-चार जनवरी से सर्दी फिर से बढ़ सकती है। शीत लहर ठिठुरन बढ़ा सकती है। वहीं इन दिनों सीकर के नीमकाथाना में सर्दी से झाडिय़ों पर ओस की बूंदे बर्फ में बदल गईं। सर्दी के कारण भीलवाड़ा में भी पत्तों पर बर्फ जमने लगी। सर्दी के कारण भीलवाड़ा में भी पत्तों पर बर्फ जमने लगी।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो 29 दिसंबर से उत्तर भारत के हिस्सों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसका असर कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश की पहाडिय़ों पर देखने को मिलेगा। इससे वहां बारिश के साथ हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।
