बीकानेरNidarIndia.com नर्सिग ऑफिसर के 185 रिक्त पदों पर अर्जेन्ट टेम्परेरी बेसिस (यू.टी.बी.) आधार पर हुई भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की प्रोविजनल सूची जारी कर दी गई है।




अंतिम चयन के बाद नर्सिंग ऑफिसर पीबीएम अस्पताल सहित शहरी-ग्रामीण प्राथमिक-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की नियमानुसार मेरिट तैयार कर जिला स्तरीय कमेटी की ओर से चयन कर प्रोविजनल सूची जारी की गई है।
चयनित अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए 28 दिसंबर एवं 30 दिसंबर को उपस्थित होना है। उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यार्थी को कोई आपत्ति हो, तो 28 दिसंबर एवं 30 दिसंबर तक अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत कर सकते हैं। जारी की गई प्रोवजिनल सूची का अवलोकन वेबसाइट पर किया जा सकता है ।
