राजस्थान : आईजीएमपी के मुख्य अभियंता ने किया निर्माणाधीन डिग्गियों का निरीक्षण, एजेन्सी को दिए निर्देश... - Nidar India

राजस्थान : आईजीएमपी के मुख्य अभियंता ने किया निर्माणाधीन डिग्गियों का निरीक्षण, एजेन्सी को दिए निर्देश…

बीकानेरNidarIndia.com इंदिरा गांधी नहर परियोजना के मुख्य अभियंता (गुण नियंत्रण एवं विजिलेंस जल संसाधन जयपुर) डीआर मीना ने सोमवार को इन्दिरा गांधी मुख्य नहर की बुर्जी 1356 नाचना जिला जैसलमेर और बुर्जी 1121 मदासर तहसील पोकरण में जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के पेयजल भंडारण के लिए बनाई जा रही एस्केप रेजरवायर (डिग्गियों) का निर्माणधीन डिग्गियों का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित एजेन्सी को दिशा-निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान सामने आया कि प्रगतिरत रेजरवायर (डिग्गियों) के लिए वर्तमान में टाइल्स प्लांट संचालित है और प्रचुरमात्रा में टाइल्स का निर्माण किया जा रहा है। मौके पर ही निर्माण सामग्री की गुणवता की जांच की गई और तैयार की गई टाइल्स का प्रयोगशाला में निर्माण स्थल पर ही परीक्षण किया गया। विभागीय अधिकारीयों को पूर्ण गुणवता के साथ कार्य करने के निर्देशि दिए गए।

अभियंता के अनुसार प्रगतिरत निर्माण कार्य भविष्य में स्थानीय जनता के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी। चुंकि उक्त परियोजना पेयजल से सम्बन्धित कार्य है अत: गुणवता का पूर्ण ध्यान रखा जाए एवं निर्माण कार्य करने वाली एजेन्सियों को भी सख्त निदेश दिए गए हैं। मुख्य अभियंता ने कहा कि यदि निर्माण कार्य मापदण्ड अनुसार नहीं पाए गए तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रदीप स्तोगी (रेगुलेशन एवं मुख्य तकनीकी परीक्षक, विजिलेंस बीकानेर भगवानाराम विश्नोई अधीक्षण अभियन्ता, रामनिवास भाकर, अधीक्षण अभियन्ता विजिलेंस रजंन कंसारा अधिशाषी अभियन्ता, रामपाल, अधिशाषी अभियन्ता, विजय पुरोहित अधिशाषी अभियन्ता एवं परियोजना निर्माण से जुडी निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर साथ रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *