बीकानेरNidarIndia.com जन शिक्षण संस्थान बीकानेर की ओर से उस्ताबारी बाहर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें 20 प्रतिभागी शामिल हुए, जिन्होंने परिधान डिजाइनिंग सहित अन्य विधाओं की बारिकियां सीखी।




संदर्भ व्यक्ति गायत्री व्यास ने बताया कि 90 दिन चले शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को बच्चों,महिलाओं और पुरुषों के अलग-अलग परिधानों का प्रशिक्षण दिया गया। यह आयोजन कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में हुआ।
सोमवार को शिविर के सामपन अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के निदेशक ओम प्रकाश ने अवलोकन किया। उन्होंने डिजाइन किए गए परिधानों और फाइलों को देखा। प्रतिभागियों से संवाद किया। कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य विजय कुमार आचार्य ने प्रशिक्षित सदस्यों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
Post Views: 71
