बीकानेरNidarIndia.com छोटी काशी धर्मधरा बीकानेर में इन दिनों मळमास में धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। खासकर श्रीमद् भागवत कथा, नानी बाई रो मायरो, धार्मिक अनुष्ठान सहित कई कार्यक्रम हो रहे हैं।
इसी कड़ी में एक जनवरी से रामदेव पार्क के समीप ही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में रविवार को नत्थूसर गेट बाहर स्थित मां आशापुरा मंदिर में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें आयोजक श्रीराम वाटिका कॉलोनी गु्रप के राजकुमार किराड़ू ने बताया कि सात दिवसीय इस कथा का वाचन पंडि़त योगेश व्यास करेंगे।
Preview YouTube video #@bikaner भगवत कथा,1 से 8 जनवरी तक
भागवत कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि श्रीराम वाटिक कॉलोनी ग्रुप ने प्लाट ब्रिकी करने के बाद उक्त स्थान पर लोक हितार्थ, सदमार्ग के लिए भागवत कथा आयोजित कराने का निर्णय लिया है, जो सराहनीय है। किराड़ू ने बताया कि कथा के दौरान बीकानेर के अन्य कथा वाचक पंडि़तों का सम्माल अलग-अलग दिन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में कर्मकांडी पंडि़त राजेन्द्र किराड़ू ने मळमास में भागवत कथा श्रवण और आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भागवत कथा सुनने मात्र से सभी वर्णों, आमजन का जन कल्याण होता है।
संतों का मिलेगा आशीर्वाद…
श्रीमद् भागवत कथा वाचक पंडि़त योगेश व्यास ने बताया कि कथा में संतों का आशीर्वाद भी मिलेगा। इस दौरान दंड़ी महात्मा श्रीधरानंद महाराज भी कथा में आएंगे। पहले दिन एक जनवरी को रघुनाथसर कुआं स्थित गिरिराजजी मंदिर से कथा स्थल तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। चार जनवरी को सामूहिक रुद्राभिषेक पंडि़त राजेन्द्र किराडू के सान्निध्य में होगा। महाराज भी कथा में आएंगे। पांच जनवरी को नंदोत्सव मनाया जाएगा। वहीं अंतिम दिन आठ जनवरी को पूर्णाहुति के दिन हवन,पूजन आरती के बाद भंडारे का प्रसाद होगा।