बीकानेरNidarIndia.com राजकीय विद्यालयों के विकास में एसडीएमसी और एसएमसी की अहम भूमिका रहती है। इसके जरिए भामाशाह भी सरकारी स्कूल से जुड़ते है और मूलभूत आवश्यकताओं के विस्तार में अपना योगदान देते हैं।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करमीसर में २३-२४ दिसंबर को दो दिवसीय एसडीएमसी और एसएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 72 सदस्यों ने भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम की दक्ष प्रशिक्षक सुमन ओझा ने पहले दिन परिचय एवं सहजता , सामुदायिक गतिविधियों, विद्यालय विकास योजना के बारे में अवगत कराया। सााि समग्र शिक्षा अनुदान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, वित्तीय नियम एवं लेखा प्रक्रिया, जागरुकता कार्यक्रम सहित कई बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सुझाव भी लिए…
प्रशिक्षण के दौरान ही कई सदस्यों से प्रशिक्षक शिक्षिका ने सुझाव भी लिए। इस दौरान बारहगुवाड़ स्कूल से सदस्य कन्हैयालाल रंगा ने बच्चों के स्कूल में ठहराव, नामांकन सहित कई मुद्दों पर अपने सुझाव रखें। कई सदस्यों ने विकास, व्यवस्थाओं को लेकर भी सुझाव दिए। बारहगुवाड़ स्कूल से दसवीं की छात्रा राधिका बिस्सा ने भी प्रशिक्षण में भाग लिया। करमीसर स्कूल की प्राधानाचार्य ने सभी का आभार जताया।