क्राइम : बाज नहीं आ रहे हैं सोशल मीडिया पर चाईल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करने वाले, नोखा पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार... - Nidar India

क्राइम : बाज नहीं आ रहे हैं सोशल मीडिया पर चाईल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करने वाले, नोखा पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार…

बीकानेरNidarIndia.com सोशल मीडिया पर कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री डालने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं, खासकर चाईल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करने वाले बेखौफ इसे अंजाम दे रहे हैं। हलांकि इस तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर विभिन्न एजेन्सिया निगरानी बनाए हुए है, इसके बाद भी घटनाएं सामने आ रही है।

नोखा थाना पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है। ताजा मामले में भी मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, ए. टी. एस. और एस. ओ. जी., राजस्थान जयपुर के कार्यालय में एनसीआरबी नई दिल्ली से सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम के माध्यम से चाईल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करने व अश्लील चैट करने पर एनसीएमईसी विधिक कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर के माध्यम से पुलिस थाना नोखा को प्राप्त हुई।

इस रिपोर्ट व जांच के आधार पर संदिग्ध इंस्टाग्राम अकाउण्ट के उपयोगकर्ता के विरूद्ध पोक्सो एक्ट व आईटी एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी नोखा ईश्वर प्रसाद पुनि ने शुरू किया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर, योगश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार व अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर, सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व भवानीसिंह ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में त्वरित अनुसंधान व आरोपी की तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया।

प्रकरण में अनुसंधान से आरोपी जयप्रकाश पुत्र रामनिवास उम्र 22 साल निवासी माडिया पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर ने अपने मोबाईल फोन से इन्स्टाग्राम अकाउण्ट के माध्यम से कई लोगों को चाईल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करना व अश्लील चैट करना पाया जाने पर आरोपी जयप्रकाश अनुसंधान के बाद जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जयप्रकाश को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।

कानूनन अपराध है सर्च करना…

चाईल्ड पोर्न वीडियो सर्च करना, स्टोर करना व सोशल मीडिया पर प्रसारित करना कानूनन अपराध है। विभिन्न सरकारी एजेन्सियां सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रख रही है, अगर किसी व्यक्ति ने चाईल्ड पोर्न वीडियो सर्च किया अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही होगी। पुलिस थाना नोखा की ओर से अब तक सोशल मीडिया फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि से चाईल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है।

यह टीम रही सक्रिय…

इस कार्रवाई में ईश्वर प्रसाद पुनि, कैलाश बिशनोई कानि, पवनसिंह कानि पुलिस थाना नोखा, दीपक यादव, दलीपसिंह हैड कानि साईबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर सहित टीम सक्रिय रही।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *