बीकानेरNidarIndia.com जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर की ओर से संचालित चल खाद्य प्रयोगशाला ने सप्ताह के 5 दिन शहर से लेकर गांव तक विभिन्न कस्बों में घूम-घूम कर खाद्य जांच की नि:शुल्क सेवा दे रही है। कोई भी आमजन चल प्रयोगशाला के पास जाकर अपने किसी संदिग्ध खाद्य की जांच करवा सकते हैं।





मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि बुधवार को कोडमदेसर गांव में चल खाद्य प्रयोगशाला का शिविर लगाया गया जिसमें स्टाफ मनीष चौधरी द्वारा 17 नमूनों की जांच की गई।
इनमें से तीन नमूने फेल हुए । इसी प्रकार गुरुवार व शुक्रवार को क्रमश: मोहता सराय और सर्वोदय बस्ती में शिविर लगाया जाएगा।
				 Post Views: 102
			


 
	
	
	
	 
				 
													




