सिने जगत : जूनियर देवानंद ने गीतों से सजाई शाम, स्वरों का बिखेरा जादू, दिवाने हुए मुरादाबाद के श्रोता... - Nidar India

सिने जगत : जूनियर देवानंद ने गीतों से सजाई शाम, स्वरों का बिखेरा जादू, दिवाने हुए मुरादाबाद के श्रोता…

मनोरंजन डेस्कNidarIndia.com फिल्म जगत के ख्यातिनाम अभिनेता किशोर भानूशाली(जूनियर देवानंद) ने हाल ही में मुरादाबाद में हुई एक रंगारंग शाम में अपने स्वरों का ऐसा जादू बिखेरा की श्रोता झूम उठे।

अभिनय के साथ ही गायन में बेहद प्रभावी पकड़ रखने वाले किशोर भानूशाली ने दिवंगत किशोर कुमार, मुकेश सहित कलाकारों के सदाबहार अमर गीतों को अपने स्वरों में सजाकर पेश किया तो श्रोताओं ने तालियां बजाकर कलाकार की जमकर हौसलाफजाई की। किशोर भानूशाली ने ‘जिन्दगी इक सफर है सुहाना…तेरे मेरे प्यार के चर्चे है हर जबान पर…नखरेवाली हो…हो…’जीना यहां मरना यहां…सरीखे एक से बढ़कर एक सुरीले गीतों की मधुर प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।


किशोर भानूशाली ने रोमांटिक गीतों के साथ ही देशभक्ति के गानों से भी रंग जमा दिया। कलाकार ने ‘मेरे देश की धरती सोना उगले…,आ अब लौट चले और छोड़ों कल की बाते, कल की बात पुरानी…सरीखे देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों की दमदार प्रस्तुति से सभी को रोमांचित कर दिया। कलाकार ने दिवंगत ख्यातिनाम सुपर स्टार अभिनेता देवानंद की फिल्मों के डायलॉग सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया।

वहीं कलाकार जब गीत सुना रहे थे, तो लोग उसके साथ ताल से ताल मिला कर झूम रहे थे। जूनियर देवानंद ने कॉमेडी का ऐसा तड़का मंच से लगाया कि लोग लोट-पोट हो गए। इस कार्यक्रम में किशोर भानूशाली के साथ में अभिनेत्री अरुणा ईरानी के भाई अड़ी ईरानी और जेआर अमिताभ ने भी मंच सांझा किया।

भाभीजी घर पर से ख्याति…

किशोर भानूशाली ने अब तक दर्जनों फिल्मों में बड़े-छोटे कई अभिनेताओं के साथ काम किया है। वर्तमान में टीवी शो भाभीजी घर पर है और हप्पू की उलटन पलटन में पुलिस अधिकारी के अहम रोल में अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *