राजस्थान : भूंगरा गैस दुखांतिका में उजागर हुई सरकार की संवेदनहीनता, बीकानेर में बोले भाजपा नेता सुरेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत... - Nidar India

राजस्थान : भूंगरा गैस दुखांतिका में उजागर हुई सरकार की संवेदनहीनता, बीकानेर में बोले भाजपा नेता सुरेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत…

बीकानेरNidarIndia.com जोधपुर जिले के भूंगरा में बीते दिनों हुई गैस दुखांतिका को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ.सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार पर संवेदनहीनता के आरोप लगाए हैं।

शेखावत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में इतनी बड़ी दुखांतिका होने के बाद भी कलेक्टर और एसपी का आठ दिन बाद घटनास्थल पर पहुंचना सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है।

साथ ही सरकार की ओर से पीडित परिवारों को दिया जाने वाला मुआवजा हास्यास्पद सा प्रतीत होता है। ऐसा लगता है कि सरकार पीडित परिवारों को सांत्वना न देकर उनका मजाक बना रही है।

शेखावत ने कहा है कि शांतिप्रिय समाज के लोग जो लोकतांत्रिक तरीकों में भरोसा रखते हैं सरकार का रवैया उनको उकसाने जैसा है। शेखावत ने मृतकों एवं घायलों को उचित मुआवजा दिए जाने, आवासों का निर्माण कराने और ऐसे परिवार जिनमें आजीविका कमाने वाले नहीं बचे हैं, उन परिवारों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। साथ ही गैस कंपनियों से भी पीडित परिवारों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग राज्य और केंद्र सरकार से की है।

शेखावत ने कहा कि इतनी बड़ी त्रासदी घटित हो जाने के बाद सरकार के किसी सक्षम प्रतिनिधि का मौके पर नहीं पहुंचना, प्रशासनिक अनदेखी, उचित मुआवजे की घोषणा नहीं करना और पीडित परिवारों के प्रति संवेदनहीनता दर्शाना सरकार की पोल खोलने वाला है। राज्य की पूरी सरकार युवराज के स्वागत में रेड कार्पेट बिछाने में जुटी है और राज्य के पीडित नागरिकों की किसी को फिक्र नहीं है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *