कला जगत : राजस्थानी कल्चरल मॉडलिंग शो के ऑडिशन 18 दिसंबर से, बीकानेर पहली बार होगा मिस्टर मिस मिसेज और किड्स राजस्थान... - Nidar India

कला जगत : राजस्थानी कल्चरल मॉडलिंग शो के ऑडिशन 18 दिसंबर से, बीकानेर पहली बार होगा मिस्टर मिस मिसेज और किड्स राजस्थान…

बीकानेरNidarIndia.com ड्रीमस्टार प्रोडक्शन हाउस के तत्वाधान में राजस्थान का पहला राजस्थानी कल्चरल मॉडलिंग शो मिस्टर मिस मिसेज और किड्स राजस्थान 2023 आयोजित किया जाएगा।

इसको लेकर ऑडिशन 18 दिसंबर को “होटल वृंदावन रीजेंसी” में होने जा रहा है। ऑडिशन को देव इवेंट्स और एंटरटेनमेंट मैनेज कर रहे अनिल ओझा के अनुसार ऑडिशन की तैयारिया जोरों से चल रही है। आयोजनकर्ता की टीम से दीपक के अनुसार अभी तक उन्होंने ऑनलाइन ऑडिशन पूरे भारत से लिए है, काफी लोग इस शो में अपनी रुचि दिखा रहे हैं।

क्योंकि यह पहला कल्चरल फैशन शो होने जा रहा है, वही अभी ऑफलाइन ऑडिशन भी शुरू कर दिए हैं। जिसमे अभी 18 दिसंबर को बीकानेर में ऑडिशन करवाए जा रहे है। बीकानेर ऑडिशन के लिए निर्णायक की भूमिका में अनिल ओझा,गोपाल बिस्सा,गरिमा विजय, मनीषा चौहान होगे। जो प्रतिभागी भाग लेना चाहते हैं, वो अपना नाम 9783832251
,8094781151 इन नम्बरों पर पंजीयन करवा सकते हैं।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *