बीकानेरNidarIndia.com राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में राज्य स्तरीय सीनियर,जूनियर,सब जूनियर रोड साईक्लिंग प्रतियोगिता शनिवार को नाल सिविल एयरपोर्ट चौराहे से शुरू हुई।



राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव ओपी विश्वकर्मा के अनुसार दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में 20 जिलों के 150 खिलाडी भागीदारी निभा रहे हैं। इसमें महिला व पुरूष वर्ग में व्यक्तिगत मुकाबलें हुए।
इसमें १० किमी पुरूष वर्ग में पहले तीनों स्थान पर बीकानेर का दबदबा रहा। इसमें मुकेश गाट ने पहला,शेषपाल गाट ने दूसरा और सुभाष सारण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-18 के दस किमी इवेन्ट में नागौर के नरेन्द्र कुमार ने प्रथम,बीकानेर के श्रवण राम गाट द्वितीय,बीकानेर के ही सुरेन्द्र गाट ने तृतीय स्थान हासिल किया।
वहीं दस किमी महिला वर्ग में बाडमेर का कब्जा रहा। बाडमेर की मूली,संध्या व लक्ष्मी पहले तीन स्थानों पर रही। अंडर-18 महिला वर्ग के दस किमी इवेन्ट में बाडमेर की मोनिका ने प्रथम,हनुमानगढ़ की खुशबू ने द्वितीय और श्रीगंगानगर की अनमोलजीत कम्बोज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।



इस मौके पर निर्वाणा माइन्स एवं मिनरल्स के एमडी चन्द्रराज बैद, बीकानेर साईक्लिंग संघ के अध्यक्ष मोहित बैद,राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव ओपी विश्वकर्मा व आयोजन सचिव जीएस खत्री मौजूद रहे।
