क्राइम : राजू ठेठ हत्याकांड प्रकरण में बीकानेर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद... - Nidar India

क्राइम : राजू ठेठ हत्याकांड प्रकरण में बीकानेर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद…

बीकानेरNidarIndia.com बीते दिनों प्रदेश में हुए राजू ठेठ हत्याकांड के मामलें में बीकानेर पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस ने जोधपुर में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, इसके कब्जे से साढ़े तीन किलो एमडी, एक कार भी बरामद की है। बीकानेर पुलिस ने हनुमान सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से पंप एक्शन गन भी बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में अमित कुमार अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा, बीछवाल थानाप्रभारी महेन्द्र दत शर्मा, गंगाशहर थानाप्रभारी नवनीत सिंह, सिटी कोतवाली प्रभारी संजय सिंह, हैडकांस्टेबल दीपक यादव एवं डीएसटी मय टीम का गठन कर महत्वपूर्ण आसूचना पर उक्त टीम जोधपुर रवाना किया गया था।

टीम की ओर से जोधपुर के लोहावट थाना इलाके में 007 गैंग के आपराधिक समूह से जुड़े बदमाशों पर जब छापेमारी की गई, तो हथियारबन्द हनुमान सिंह को पंप एक्शन गन के साथ धर दबोचा। हनुमान सिंह से की गई गहन पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई जोधपुर ग्रामीण पुलिस के सहयोग से मनीष सुखानी के घर पर की गई, उसके घर में खड़ी स्कार्पियो गाड़ी में भारी मात्रा में 3 किलो 300 ग्राम (ड्रग बरामद हुई, साथ मे एक केम्पर गाड़ी भी बरामद की है।

इस आपराधिक समूह पर आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट की संगीन धाराओं में अलग-अलग दो मुकदमे पुलिस थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण में दर्ज किए गए, साथ ही इस हत्याकांड में हथियारों की सप्लाई के मजबूत साक्ष्य भी मिले हैं,
अभी तक की कार्रवाई में गणेश ओझा, राकेश ओझा, शकील, उमेश गहलोत के खिलाफ राजू ठेठ प्रकरण में जुडे अहम साक्ष्य मिले है, इसमें बीकानेर पुलिस की अहम भूमिका रही है।

पुलिस टीम में यह थे शामिल…

मनोज शर्मा, पुलिस निरीक्षक, महेन्द्र दत शर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी बीछवाल,नवनीत सिंह उनि थानाधिकारी गंगाशहर,संजय सिंह उनि थानाधिकारी कोतवाली,देवीलाल उनि थानाधिकारी दंतौर,देवेन्द्र उनि
डीएसटी बीकानेर के रामकरण सउनि, दीपक यादव एचसी, दिलीप सिंह एचसी, अब्दुल सतार, वासुदेव, सवाई सिंह, लखविन्द्र, सूर्या प्रकाश, चंद्र प्रकाश, बलबीर, देवेन्द्र, पूनम चंद, पवन।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *