बीकानेरNidarIndia.com महानगरों की तर्ज पर बीकानेर में भी कैफे का प्रचलन बढ रहा है, कई तरह की कंपनियों की ब्रांचेज यहां भी खुल रही है। जयनारायण व्यास कॉलोनी में मूर्ति सर्किल के समीप ही स्थित गुरुनानक टावर में शनिवार को ख्यातिनाम ‘लव ऑवर कॉफी’ का शुभारंभ किया गया। कैफे संचालक वैभव अरोड़ा के अनुसार यहां कॉफी की 40 वैरायटी के साथ ही चिल्ड आईस टी, शेक, बेहतरीन क्वालिटी के सेंडविच, पिज्जा, मैगी, पास्ता, पोटेटो शॉट्स सहित कई प्रकार के फास्ट फूड उपलब्ध रहेंगे।




संचालक सुशीर सिंह भाटी ने बताया कि देश में कई स्थानों पर लव ऑवर कॉफी की ब्रांचेज हैं, मगर बीकानेर में यह पहली ब्रांच शुरू की गई है। गौरतलब है कि लव ऑवर कॉफी ब्रांड अपनी बेहतरीन क्वालिटी,लजीज स्वाद व अच्छी सर्विस के लिए पहचाना जाता है। इस मौके पर जेठमल भाटी,अविनाश चराया,मोती मिढ्ढा, राजकुमार किराडू, समुंदर सिंह मेड़तिया,ओम प्रकाश मिढ्ढा, नंदकिशोर गहलोत, कन्हैयालाल भाटी सहित गणमान्य लोगा मौजूद रहे।
