जयपुरNidarIndia.com ख्यातिनाम माँड गायक पंडित चिरंजीलाल तंवर की स्मृति में संगम-ए मिक्स आफ आर्ट एण्ड कल्चर की ओर से जवाहर कला सभागार में संगीत समारोह और पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया।इसमें अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिनाम गायक कलाकार अली-गनी ने सुरों की ऐसी सरिता छेडी की श्रोता मंत्रमुग्द हो गए।




कलाकारों ने शायर मखदूम मोहियुद्दीन की गजल फिर छिडी बात फूलों की, रात है या बारात फूलों की, छाप तिलक सब छीना रे मो से नैन मिलाई के… सरीखी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। पुरस्कार समारोह के दौरान संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से विभूषित संगीतकर उस्ताद अली गनी, जयपुर घराने की कथक नृत्यांगना प्रेरणा श्रीमाली, वरिष्ठ साहित्यकार फारूक आफरीदी, चित्रकार पद्मश्री तिलक गीतई, गीतकार इकराम राजस्थानी और प्रमुख उद्घोषक आरडी अग्रवाल को चिरंजीलाल तंवर अवार्ड से नवाजा गया।
इस मौके पर लखनऊ से कथक नृत्यांगना एमिली घोष ने भी शानदार कथक पेश किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। समारोह के दौरान पद्मश्री दिवंगत अर्जुन प्रजापत, दिवंगत जयकुमार पंवार और जटाशंकर डांगी को मरणोपरांत सम्मानित किया गया। पंडित चिरंजीलाल तंवर के सुपुत्र और संगम के अध्यक्ष सुनील सिंह ने सभी आभार जताया, कार्यक्रम में साहित्यकार नंद भारद्वाज अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
