जयपुरNidarIndia.com अब रोडवेज की टिकट खरीदने के लिए यात्री डिजीटल भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए रोडवेज बस स्टैण्डों पर गुरुवार से फोनपे, गूगलपे, पेटीएम, भीम यूपीआई और सभी बैकों के क्यूआर कोड से टिकट भुगतान करने की सुविधा शुरू की गई है।




इस मौके पर प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि यात्रियों को प्रथम चरण में डिजीटल भुगतान की सुविधा प्रदान करने के उदेश्य से रोडवेज की सभी बसों में किसी भी डिजीटल प्लेटफॉर्म जैसे फोनपे, गूगलपे, पेटीएम, भीम यूपीआई और सभी बैंको के क्यू आर कोड से टिकिट के भुगतान करने की सुविधा दी गई है। वहीं परिचालक के पास उपलब्ध ईटीआईएम मशीन से क्यूआर कोड स्केन कर यात्री सफलता पूर्वक भुगतान भी कर सकते है। इससे उन्हें स्वत: ही टिकिट प्रिन्ट होकर मिल जाएगी।
डिडेल के अनुसार द्वितीय चरण में निगम के समस्त बुकिंग काउन्टर पर फोनपे से स्थापित की जाने वाली पीओएस मशीन के माध्यम से टिकटिंग सिस्टम के साथ एकीकरण कर डेबिट कार्ड,के्रडिट कार्ड और क्यूआर कोड से मार्च-2023 के अन्त तक टिकिट के भुगतान की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
इससे आम यात्री को निगम वाहनों में खुल्ले पैसे अथवा टिकिट नहीं देना इत्यादि समस्याओं का डिजीटल भुगतान के माध्यम से समाधान हो सकेगा और राजस्व की छीजत पर भी अंकुश लगेगा।

कार्यक्रम में मुख्य सचिव उषा शर्मा व प्रमुख शासन सचिव और राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष आनन्द कुमार , गृह सचिव भानू प्रकाश येतुरू व रोडवेज प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल सहित अधिकारी मौजूद थे।
