बीकानेर : पत्रकार दिखाएंगे मैदान में दमखम, 14 दिसंबर से होगा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन... - Nidar India

बीकानेर : पत्रकार दिखाएंगे मैदान में दमखम, 14 दिसंबर से होगा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन…

बीकानेरNidarIndia.com बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से 14 से 25 दिसंबर तक पत्रकारों की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। मैदान में दमखम दिखाने के लिए कलमकारों में जबर्दस्त उत्साह है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा के अनुसार अब तक क्रिकेट, कैरम, शतरंज, बैंडमिन्टन, दौड प्रतियोगिता के लिए खिलाडी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। प्रतियोगिताएं अलग-अलग खेल मैदानों में होगी। इसमें 14 और 15 को बैडमिन्टन प्रतियोगिता डॉ.करणीसिंह स्टेडियम में होगी। सुबह 11:00 बजे से शुभारंभ होगा।

वहीं 16 दिसम्बर को दौड़ का आयोजन सुबह 11 बजे सादुल क्लब मैदान में होगा, 17 व 18 दिसम्बर को चैस प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से पीआरओ ऑफिस, 19 व 20 दिसम्बर को कैरम और 22 व 23 दिसम्बर को क्रिकेट प्रतियोगिता स्थान निर्धारण होने पर सूचना दी जाएगी, वरिष्ठ साथी श्याम मारू की संयोजन में एक कमेटी का गठन किया गया है।

जिसमें विक्रम जागरवाल,नीरज जोशी,विवेक आहुजा,मोहम्मद अली,पवन भोजक,रवि पुगलिया,मुकुन्द व्यास व नारायण उपाध्याय को शामिल किया गया है। सभी प्रतियोगिताएं नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। विजेता उपविजेता टीमों को ट्रांफी व व्यक्तिगत पुरस्कार के अलावा,मैन ऑफ द मैच,मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। टीमों के नाम वरिष्ठ पत्रकार साथियों के नाम से रखे जाएंगे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *