क्राइम : नकबजनी-लूट के आरोपी गिरफ्तार, व्यास कॉलोनी थाना पुलिस की कार्रवाई... - Nidar India

क्राइम : नकबजनी-लूट के आरोपी गिरफ्तार, व्यास कॉलोनी थाना पुलिस की कार्रवाई…

बीकानेरNidarIndia.com व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने लूट, नकबजनी, छींना झपटी और अवैध हथियार के प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस के अनुसार दो अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे लूट, नकबजनी, छींना झपटी व अवैध हथियार के प्रकरण में शामिल इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,

इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आईजी ओमप्रकाश ने आपराधिक घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए विशेष निर्देश दिए थे। इस पर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार वृताधिकारी वृत सदर शालिनी बजाज के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी जेएनवीसी महावीर प्रसाद पु.नि. ने थाना पर अलग-अलग टीमों का गठन किया, और थाना क्षेत्र में घटित वारदातों को ट्रेस करने व नई वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए तलाश की कार्यवाही शुरू की गई। गठित टीमों ने थाना इलाकों और जगहों पर वर्दी व सादा वस्त्रों मे लगातार निगरानी रखी गई।

साथ ही अभय कमाण्ड सेंटर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबीर की सूचना के आधार पर जानकारी एकत्रित कर मोबाइल नम्बर ट्रेस किए, इसमें साइबर सैल के दीपक यादव हैड कानि की सहायता से कॉल डिटेल व अपराधियों की लोकेशन का विश्लेषण कर थाना जेएनवीसी टीम ने संभावित आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर दो अलग-अलग मुकदमो मे वांछित लूट, नकबजनी, छींना झपटी व अवैध हथियार के प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे न्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त कर अन्य प्रकरणों को भी ट्रेस आउट किया जाएगा।

इन मामलों में है शामिल…

पहली वारदात 30 अगस्त को पीसीआर नागौर से इतला मिली की पुलिस थाना पांचुड़ी क्षेत्र मे एक व्यक्ति का अपहरण करके तीन बदमाश गाड़ी लेकर बीकानेर भागे है । जिस पर जेएनवीसी पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई और बदमाशों की कार को डिटेन किया गया था जिसमे आरोपी मौके से फरार हो गए, गाड़ी में एक अवैध हथियार मिलने पर पुलिस ने गाड़ी व अवैध हथियार मिलने पर आरोपी दुर्गाराम के खिलाफ प्रकरण आर्म्स एक्ट मे दर्ज किया गया था। प्रकरण आरोपी की तलाश कर मुल्जिम दुर्गाराम को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।

दूसरी वारदात 24 नवंबर किसान लिछमणराम 10 युरिया के थैले कृषी मंडी के सामने खाद बीज कि दुकान से टेक्सी में लेकर गांव गाढवाला जा रहा था। एआरएस स्कुल के पास पहुंचा टैक्सी चालक व उसके साथी ने टैक्सी को सागर की छतरियो के पीछे सुनसान जगह पर ले जाकर किसान के साथ मारपीट कर युरिया के कट्टे नीचे फेंक दिए और नकदी रूपये छीनकर भाग गए थे, इसकी रिपोर्ट 02 दिसंबर को पेश करने पर मुकदमा दर्ज किया गया, इसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की और कालुराम उपाध्याय और श्याम नायक को गिरफतार कर नकदी व सामान बरामद किया गया।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार…

उक्त मामलों में आरोपी दुर्गाराम पुत्र मांगाराम उर्फ मांगीलाल जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी तातंव पुलिस थाना पांचुड़ी जिला नागौर, कालुराम उपाध्याय पुत्र हड़मानाराम उम्र 28 साल निवासी दिया पुलिस थाना कोलायत हाल बंगलानगर बीकानेर, श्याम नायक पुत्र सीताराम नायक उम्र 28 साल निवासी गली नम्बर 06 अम्बेडरक कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *