बीकानेरNidarIndia.com हत्या के एक मामले में लंबे समय फरार चल रहे एक आरोपी को बीकानेर डीएसटी टीम ने भीलवाड़ा से दस्तयाब कर लिया है। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी।




पुलिस के अनुसार जैसा गांव में एक जने का मर्डर हुआ था मर्डर। इस में मामले में आरोपी 38 महीने से फरार चल रहा था । पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने साइबर सेल को आरोपी को पकडने की जिम्मेवारी सौंपी थी, सेल के हेडकांस्टेबल दीपक यादव इसके लिए एक साल तक अथक प्रयास किए, तब जाकर उन्हें इसमें सफलता मिली, आरोपी के भीलवाड़ा में होने की सूचना मिलने उसे वहां से दस्तयाब किया गया है।
बीकानेर रेंज आइजी ने आरोपी पर 8 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। यह रेंज के टॉप-10 में शामिल था। एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार, लूणकरनसर सीओ नोपाराम व लूणकरनसर एसएचओ चन्द्रजीत सिंह भाटी के प्रयासों को सफलता मिली है।
Post Views: 163
