बीकानेरNidarIndia.com तेलीवाड़ा क्षेत्र के श्रीकिशन ज्वैलर्स एंड संस में कार्यरत रहने वाले एक कर्मचारी गोपीकिशन पुरोहित व उसके बेटों के साथ मारपीट करने और उसे बंधक बनाने का मामला अब तूल पकड रहा है।
घटना के बाद से गोपीकिशन लापता है, ऐसे में लोगों में रोष है, परिवादी पक्ष की ओर से लोगों ने शनिवार को नयाशहर पुलिस थाने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि उक्त मामले में पुलिस किसी दबाव के चलते आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। लोगों ने थाने के आगे नारेबाजी की और जमीन पर ही धरना देकर बैठ गए।
परिवादी परिवार के साथ लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने और पीडित पक्ष के साथ न्याय की गुहार लगाई। बताया जा रहा है इसके बाद हालात को देखते हुए थानाअधिकारी ने शीघ्र की कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। परिवादी परिवार की ओर से ओर से एडवोकेट गोपाल आचार्य ने रोष जाहिर करते हुए कहा है कि गोपीकिशन पुरोहित व उसके परिवार के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई है। इसके बाद भी पुलिस ने अब लापता गोपीकिशन की तलाश नहीं की और ना ही मारपीट करने वालों पर कोई कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि उक्त मामले में परिवादी कार्मिक की पत्नी नत्थूसर गेट क्षेत्र निवासी विमला देवी ने सुनील सोनी, झूमर सोनी, अनिल सोनी, श्याम सोनी, बजरंग, नारायण, पूनम मूंधड़ा, नवनीत सोनी आदि पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी, बताया जा रहा है कि गोपीकिशन बीते15 साल से तेलीवाड़ा स्थित उक्त ज्वैलर्स दुकान में कार्य कर रहा था। वहीं ज्वैलर्स के सुनील सोनी ने गोपीकिशन पुरोहित के खिलाफ चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।