बीकानेरNidarIndia.com ग्रेड पे की मांग को लेकर अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच की ओर से चलाया जा रहा पैदल मार्च मंगलवार लक्ष्मणगढ़ पहुंच गया था। जहां पर स्थानीय कार्मिकों ने पदाधिकारियों का अभिनंदन किया।




इसके बाद अपराह्न 3 बजे जयपुर के लिए कूच किया, प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने बताया कि इसी बीच पदाधिकारी गिरजाशंकर आचार्य के तबीयत बिगडने लगी तो रात करीब 9 बजे उन्हें सीकर से बीकानेर के लिए रवाना किया गया। मदनमोहन व्यास प्रदेश संरक्षक और प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने कहा कि उम्मीद है कि सीएम अशोक गहलोत संवेदनशील होकर प्रदेश के बाबुओं को ग्रेड पे3600 देने की मांग को स्वीकार कर आदेश जारी करेंगे। लेकिन तब तक आंदोलन जारी रहेगा, अब पैदल मार्च में दो पदाधिकारी ही चल रहे हैं, रास्ते में अन्य जिलों के कार्मिकों का समर्थन भी मिल रहा है।
Post Views: 138
