बीकानेरNidarIndia.com कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग का मेगा जॉब फेयर मंगलवार को राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के मैदान में शुरू हुआ। पहले दिन 7 हजार 972 युवा उपस्थित हुए। शाम 5 बजे तक इनमें से 1 हजार 70 का चयन किया गया।
जॉब फेयर के लिए अब तक 30 हजार 816 युवाओं ने पंजीकरण करवा लिया है। दो दिवसीय जॉब फेयर का समापन बुधवार को होगा। इस अवसर पर सुबह11 बजे होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल होंगे। सीएम गहलोत 50 युवाओं को ऑफर लेटर सौपेंगे। इस दौरान विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू भी किए जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जॉब फेयर के तहत लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन करेंगे।
पहले दिन जॉब फेयर के प्रति युवाओं में बेहद उत्साह देखने को मिला। कई युवाओं ने क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करवाए, वहीं मेला स्थल पर रजिस्ट्रेशन के लिए दस काउंटर लगाए गए। युवाओं को मेला स्थल पर प्रवेश के बाद दो होल्डिंग एरिया में रखा गया। जहां इन युवाओं को राज्य सरकार की योजनाओं के अलावा मोटिवेशनल जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई। होल्डिंग एरिया से आगे दो डोम बनाए गए। इनमें 62 कंपनियों के लिए एक-एक स्टॉल बनाई गई है। होल्डिंग एरिया के बाद युवाओं ने संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि को साक्षात्कार दिया। जॉब फेयर के दौरान 10 हजार से अधिक युवाओं के लिए 10 सेक्टर में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे।
जॉब फेयर के पहले दिन कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल ने सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की। वहीं जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित अन्य अधिकारियों ने भी जायजा लिया। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से सुजस एवं फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित साहित्य का वितरण किया गया। वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आरसेटी, उद्योग सहित अन्य विभागों के स्टॉल्स लगाए गए।