राजस्थान : मेगा जॉब फेयर कल से, पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में तैयारियां पूरी, निजी क्षेत्र की 62 कंपनियां 10 हजार से अधिक युवाओं को देंगी रोजगार - Nidar India

राजस्थान : मेगा जॉब फेयर कल से, पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में तैयारियां पूरी, निजी क्षेत्र की 62 कंपनियां 10 हजार से अधिक युवाओं को देंगी रोजगार

बीकानेरNidarIndia.com कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की ओर से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में 29 और 30 नवंबर को मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। मेगा जॉब फेयर के लिए अब तक निजी क्षेत्र की 62 से अधिक कंपनियों ने सहमति दी है। यह कंपनियां 10 हजार 173 युवाओं को रोजगार के अवसर देंगी। अब तक लगभग 17 हजार युवाओं ने इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा लिया है।

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मेला स्थल पर प्रवेश, निकास, बैठक, मंच, पेयजल सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने बताया कि फेयर स्थल दो होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। फेयर के दौरान मोटिवेशनल क्विज और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रतियोगिताएं होंगी। मेला स्थल पर 74 स्टाल बनाए गए हैं। यह स्टॉल्स विभिन्न कंपनियों को आवंटित किए जाएंगे।

विभाग के सहायक निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि फेयर के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से युवाओं का पंजीकरण करवाया जा रहा है। जो युवा किसी कारण से पंजीकरण नहीं करवा पाए, वे मेला स्थल पर आकर पंजीकरण करवा सकेंगे। इसके लिए मेला स्थल पर रजिस्ट्रेशन काउंटर्स की व्यवस्था की जाएगी। मेले का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि जयपुर के बाद बीकानेर में होने वाले इस जॉब फेयर के प्रति युवाओं में बेहद उत्साह है।

मतदाता पंजीकरण के लिए भी लगेगी स्टॉल

जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से जॉब फेयर स्थल पर स्टॉल लगाई जाएगी। यहां स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर और तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा वंचित युवाओं का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी और मौके पर आवेदन भी करवाए जाएंगे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *