राजनीति : बीजेपी को वसुंधरा से पंगा महंगा पड सकता है, बोले कांग्रेस के काबिना मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, कहा हमारी पार्टी में जो आपसी विवाद है, वो घर की बात, बीजेपी अपना घर संभालें... - Nidar India

राजनीति : बीजेपी को वसुंधरा से पंगा महंगा पड सकता है, बोले कांग्रेस के काबिना मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, कहा हमारी पार्टी में जो आपसी विवाद है, वो घर की बात, बीजेपी अपना घर संभालें…

जयपुरNidarIndia.com कांगे्रस सरकार में काबिना मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है गहलोत-पायलट का सियासी विवाद हमारे घर का मामला है।

भाजपा को इस पर कुछ भी पूछने हक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं में जितनी प्रतिस्पर्धा होगी, पार्टी उतनी ही मजबूत होगी। बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो अपना घर संभालें, वसुंधरा राजे के खिलाफ सारे नेता एकजुट हो रहे हैं, लेकिन वसुंधरा राजे से पंगा बीजेपी को महंगा पड सकता है। खाचरियावास ने कहा कि बडी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में पदयात्रा कर रहे हैं।

लोग राहुल गांधी की ओर देख रहे हैं। अभी हमारा एक ही मकसद है। राहुल गांधी की यात्रा से जुडऩा है। पार्टी बड़े और युवा नेता राजस्थान आ रहे हैं। तब बाकी सभी बयान एक तरफ और राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस एक तरफ है। ये सारे जो बयान देने वाले हैं, वो भी राहुल गांधी के नेतृत्व में सामने खड़े नजर आएंगे। इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी के घुटने टिकाने का हमारा संकल्प है। सब चलता रहेगा।

लेकिन एक ही मकसद है बीजेपी को टक्कर देनी है। राहुल गांधी के नेतृत्व में इनको घुटने टिकाकर देश को महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, नफरत की राजनीति से मुक्ति दिलानी है। बीजेपी की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए खाचरियावास ने कहा कि केंद्र ने पहले आटे पर टैक्स लगाया। अब कहते हैं आटे के बाद पराठे पर भी टैक्स लगेगा। पहले तो आटे पर टैक्स दो। आटे के बाद सेककर उसका पराठा बन जाए, तो 18 परसेंट उस पर भी टैक्स दो। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी की उपलब्धि है, कि कपड़े छीन लिए, रोटी और आटा छीन लिया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *