बीकानेरNidarIndia.com वैदिक विज्ञान संस्थान की ओर से सोमवार को रत्ताणी व्यास बागेची में सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया।




मीडिया प्रभारी उदय व्यास के अनुसार 14 बटुकों को यज्ञोपवित धारण कराई गई। ज्योतिषविद पंडित भगवान दास व्यास के आचार्यत्व में हुए कार्यक्रम में पंडित श्रवण व्यास ने बटुकों को यज्ञोपवित धारण कराएं, इस दौरान बागेची परिसर वेद मंंत्रों से गंूज उठी। बडी संख्या में समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए।
आयोजन को लेकर पण्डित कुंजबिहारी, नितेश, गोवर्धन,महेश,जितेंद्र,योगेश, देवकरण, भिया महाराज,आशाराम आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई, समिति अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने आभार जताया, ने बताया कि 14 बटुकों का इस कार्यक्रम में यज्ञोपवीत किया गया।
Post Views: 63
