क्राइम : बच्चों की पोर्न वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का आरोपी गिरफ्तार, नोखा पुलिस की कार्रवाई.. - Nidar India

क्राइम : बच्चों की पोर्न वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का आरोपी गिरफ्तार, नोखा पुलिस की कार्रवाई..

बीकानेरNidarIndia.com नोखा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने चाईल्ड पोर्न वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था। इसकी शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे तकनीकी टीम की सहायत से ट्रेस करने के बाद इस मामले में आम्बासर निवासी अशोक कुमार उम्र २८ साल को गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पूछताछ जारी है, पुलिस के अनुसार एटीएस के अतिरिक्त महानिदेशक और एसओजी राजस्थान के कार्यालय में एनसीआरबी नई दिल्ली से सोशल मीडिया फेसबुक व मैसेन्जर के माध्यम से चाईल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करने व अश्लील चैट करने पर साइबर टिपलेन रिपोर्ट विधिक कार्रवाई के लिए शिकायत मय दस्तावेज, संदिग्ध व्यक्ति व घटना से संबंधित विवरण और चाईल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो के प्राप्त होने पर संदिग्ध मोबाइल नम्बर धारक का नाम पता जिला बीकानेर के क्षेत्राधिकार का होने पर शिकायत पुलिस अधीक्षक बीकानेर के मार्फत देशनोक थाने को मिली।

एनसीआरबी से मिली रिपोर्ट के आधार पर संदिग्ध फेसबुक अकाउंट का उपयोग करने वाले के खिलाफ पोक्सो एक्ट व आईटी एक्ट के तहत देशनोक थाना पुलिस ने अभियोग दर्ज किया। इसकी जांच नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद को सौंपी गई थी, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार टीम का गठन किया गया, अनुसंधान में सामने आया कि आम्बासर निवासी अशोक कुमार शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद अपने मोबाइल से फेसबुक व मैसेन्जर के माध्यम से कई लोगों को चाईल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करना, अश्लील चैट करना पाया गया, जुर्म प्रमाणित होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस से इससे पूछताछ कर रही है।

चाईल्ड पोर्नोग्राफी प्रसारित करना अपराध…

पुलिस के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति चाईल्ड पोर्न वीडियो को सर्च करता है, स्टोर करना, सोशल मीडिया पर प्रसारित करना कानूनन अपराध है। विभिन्न सरकारी एजेन्सियां सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रख रही है, यदि चाईल्ड पोर्न सर्च करते और उसे प्रसारित करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

यह टीम रही सक्रिय…

उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में ईश्वर प्रसाद, कैलाश बिश्नोई कांस्टेबल, मेघसिंह,मूलाराम, राकेश, साईबर सेल के दीपक यादव आदि ने भागीदारी निभाई।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *