मुम्बई डेस्कNidarIndia.com हिन्दी फिल्मों में दमदार रोल के लिए पहचान रखने वाले दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले के जीवन का सफर आज थम गया। वो 77 साल के थे। शनिवार को उन्होंने पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली, वरिष्ठ अभिनेता बीते कई दिनों से बीमारी से जूझ रहे थे,।
सुपर स्टार अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘खुदा गवाह और अग्निपथ’ सरीखी फिल्मों में यादगार रोल निभाने वाले अभिनेता की कमी फिल्म उद्योग को हमेशा खलती रहेगी। बीते कोरोना काल में फिल्म जगत की कई हस्तियां इस जहां को अलविदा कह गई, अब विक्रम गोखले जैसे अभिनेता का जाना फिल्म जगत के लिए बडी क्षति है। वह इन दिनों वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार शाम को वैकुंठ श्मशान भूमि किया जाएगा।
थिएटर से आए थे…
विक्रम गोखले मराठी थिएटर के दिग्गज कलकार थे, वहीं फिल्मों में आए और हिन्दी सिनेमा, टेलीविजन में अपनी अभिनय प्रतिभा की छाप छोडी, काम के प्रति लगन और जुनून के चलते कई फिल्मों में उन्हें दमदार किरदारों को पर्दे पर साकार किया, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता।
जानकारी के अनुसार गोखले की दादी कमलाबाई गोखले भारतीय सिनेमा की पहली महिला बाल कलकार थी। विक्रम गोखले संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ ‘खुदा गवाह, ‘अग्निपथ,’भूल भुलैया’, ‘दिल से’, दे दना दन’, ‘हिचकी’, ‘निकम्मा’, ‘मिशन मंगल’ सरीखी कई हिन्दी और मराठी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके थे।