बीकानेरNidarIndia.com अमन कला केंद्र की ओर से एक दिसंबर को संगीतमय कार्यक्रम यादों की बारात आयोजित किया जाएगा।
इस सुरमयी शाम में फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार, धर्मेन्द्र और देवानंद पर फिल्माएं गए गीतों को स्थानीय गायक अपने स्वरों से सजाएंगे।
संस्था के एम रफीक कादरी के अनुसार अभिनेता धर्मेंद्र का जन्म दिन 8 दिसम्बर, ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का (11 दिसंबर) देव आनंद का (3 दिसम्बर) को है, इसी अवसर को यादगार बनाने के लिए 1 दिसंबर को शाम 6:30 बजे टाउन हॉल में यह संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया इसमें अहमद हारून कादरी, ख्वाजा हसन कादरी, एम रफीक कादरी, ललित शर्मा, सिराजुद्दीन खोखर, समुंद्र सिंह राठौड़, डॉ.पुनीत खत्री, नदीम हुसैन, अशोक नायक, दिव्यांशु अग्रवाल, गोपीका सोनी, दीपिका प्रजापत, सुमन पंवार, इकरामुद्दीन कोहरी, डॉ.तपस्या चतुर्वेदी, डॉ.सुधीर शर्मा,डॉ दिनेश शर्मा, डॉ.प्रवीण चतुर्वेदी, परितोष झां, डॉ.हिमांशु दाधीच गीतों की प्रस्तुतियां देंगे।