बीकानेरNidarIndia.com यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ३७ जोडी ट्रेनों अस्थायी रूप से 85कोच लगाए गए है, इसमें उत्तर पश्चिमी के बीकानेर मंडल पर संचालित होने वाली 11 ट्रेनों में 23 कोच बढ़ाए गए हैं।


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय ट्रेन में बीकानेर से 01 से 31 दिसंबर तक और दिल्ली सराय से 03 दिसंबर २०२२ से 02 जनवरी २०23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर ट्रेन में बीकानेर से 01 से 31 दिसंबर तक और दादर से 02 दिसंबर से 01 जनवरी २०२३ तक 01 थर्ड एसी व 05 द्वितीय शयनयान श्रेणी,
ट्रेन संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता बीकानेर से 01 से 29 दिसंबर तक और कोलकाता से 02 से 30 दिसंबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे, ट्रेन संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी ट्रेन में बीकानेर से 04 से 25 दिसंबर तक और पुरी से 07 से 28 दिसंबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन में बीकानेर से 05 से 26 दिसंबर तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से 06 से 27 दिसंबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच,
ट्रेन संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस में श्रीगंगानगर से 01 से 14 दिसंबर तक और 16 से 31 दिसंबर तक और बान्द्रा टर्मिनस से 03 से 16 दिसंबर तक और 18 दिसंबर से 02 जनवरी २०२३ तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी, ट्रेन संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली ट्रेन में श्रीगंगानगर से 02 दिसंबर से 01 जनवरी तक और दिल्ली से 03 दिसंबर से 02 जनवरी 2023 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी, ट्रेन संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा ट्रेन में दिल्ली से 02 दिसंबर से 01 जनवरी तक एवं बठिण्डा से 03 दिसंबर से 02 जनवरी तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 01 द्वितीय कुर्सीयान, ट्रेन संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार में बीकानेर से 02 से 30 दिंबसर तक और हरिद्वार से 03 से 31 दिसंबर तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी, ट्रेन संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर ट्रेन में हिसार से 07 से 28 दिसंबर और कोयम्बटूर से 10 से 31 दिसंबर तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी, ट्रेन संख्या 14723/14724, भिवानी-कानपुर में भिवानी से 01 से 31 दिसंबर तक और कानपुर से 02 दिसंबर से 01 जनवरी तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।



