बीकानेरNidarIndia.com घेवरचन्द्र केशरीचन्द गोलछा ट्रस्ट की ओर से नव निर्मित आशादेवी केशरीचन्द गोलछा चिकित्सा केन्द्र, अपनाघर आश्रम परिसर, नोखागांव, नोखा में लोकार्पण गुरूवार को हुआ।




इस मौके पर अतिथियों ने नोखा के भामाशाहों की सराहना की। कार्यक्रम में शामिल हुएए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. पृथ्वी (आई ए एस)ने गोलछा परिवार का आभार जताते हुए कहा कि नोखा के भामाशाह हमेशा ऐसे कार्यों के लिए अग्रणी रहे है और सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं व चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विस्तार से जानकारी दी।
विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने अपनाघर आश्रम की सेवाओं की सराहना करते बताया कि यहां सेवा का श्रेष्ठतम स्तर देखने को मिलता है। साथ ही सचिव डॉ.पृथ्वी से नोखा जिला अस्पताल का निर्माण शुरू करवाने, मुकाम हिम्मटसर पर सीएचसी बनावाने व अपनाघर के इस नव निर्मित अस्पताल को पी एच सी का दर्जा दिलवाने पर जोर दिया। अपनाघर आश्रम का प्रतिवेदन अध्यक्ष बृजरतन तापडिया ने प्रस्तुत किया।
इस मौके पर समाजसेवी चम्पालाल डागा ने घेवरचन्द केशरीचन्द गोलछा ट्रस्ट, गोहावटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया। साथ ही समता मनीषी हरिसिंह रांका की ओर से चिकित्सालय के लिए 11 लाख रूपए देने की घोषणा की।

इस अवसर पर श्रीनिवास झंवर ने गोलछा परिवार को दानवीर बताते हुए गौशाला व अन्य सामाजिक कार्यों के प्रति लगाव की भूरि भूरि प्रशंषा की। वीरादेवी रामचन्द्र झंवर ट्रस्ट से 5 लाख रुपए की राशि संचालन बाबत देने की घोषण भी की । भामाशाह केशरीचन्द गोलछा ने अपने ट्रस्ट से 31 लाख रुपए की राशि देने के साथ ऐसे सामाजिक कार्यों में हर वक्त सहयोग करने की बात कही।
इस मौके पर विधायक बिहारी लाल विश्नोई की ओर से प्रभुजी व आसपास के इलाके के उपयोगार्थ भेंट की गई एम्बूलेंस का भी लोकार्पण किया गया। समारोह में डॉ. सुन्दरलाल सुराणा, डॉ. मधु तिवाडी, उपाध्याक्ष नगरपालिका, नोखा निर्मल भूरा, ईश्वर दूगड व हनुमान झंवर का अभिनन्दन गोलछा परिवार की ओर से किया गया।
अपनाघर आश्रम के संस्थापक डॉ.बी.एम. भारद्वाज, किरण झंवर, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, विप्र फाउंडेशन के पवन पारीक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.अबरार अहमद पंवार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी विकास गहलोत, डा. श्याम बजाज, डा. सुनील बोथरा, डॉ. अरविन्द राजपुरोहित, पदम गोलछा, राजेन्द्र कुमार गोलछा, रमेशकुमार गोलछा सहित नोखा के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। ट्रष्ट की और से निर्मल गोलछा व अपनाघर आश्रम की तरफ से सचिव रमेश कुमार व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया।
