

खेल डेस्कNidarIndia.com कतर में चल रहे फुटबॉल के महाकुंभ में आज कई रोचक मुकाबले होंगे। इसमें फुटबॉल प्रेमियों को विश्व के श्रेष्ठ फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार का जलवा देखने को मिलेगा।
आज दोनों ही टीमें मैदान में होगी, हलांकि पूर्तगाल का मुकाबला घाना से होगा। तो ब्राजील का सर्बिया से होगा, आज आठ टीमें अपने अभियान का आगाज करेगी। इसमें स्विट्जरलैंड, कैमरून, साउथ कोरिया, उरुग्वे, घाना और सर्बिया भी आज मैदान में होंगे, आज दिन का पहला मुकाबला स्विट्जरलैंड और कैमरून के बीच।
दूसरा मुकाबला उरुग्वे और साउथ कोरिया, तीसरा मुकाबला पुर्तगाल और घाना के बीच जबकि आखिरी मैच देर रात ब्राजील और सर्बिया के बीच खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार ब्राजील का मैच मध्य रात्रि १२:३० बजे से शुरू होगा, जबकि रात नौ बजे पूर्तगाल और घाना में मुकाबला होगा।
Post Views: 84
