बीकानेरNidarIndia.com टिकटों की दलाली कर रहे एक व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल पुलिस बीकानेर ने दबोचा है। इसके कब्जे से अवैध रूप से बनाई गई ट्रेन की टिकटें भी बरादम हुई है।मंगलवार को आरपीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर हीरालाल मॉल स्थित ट्रेवल्स हब दुकान दबिश दी, तो वहां दुकान संचालक जो कि रेलवे आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेण्ट है उसके कब्जे से निजी यूजर आईडी से बनाई गई तत्काल की टिकटें मिली।




आरपीएफ बीकानेर पोस्ट के उप निरीक्षक अजय के अनुसार एजेन्ट ने यात्रियों से 250 रुपए का अतिरिक्त कमीशन लेकर यह टिकटें बनाई थी। मामला रेलवे टिकटों के अवैध करोबार का पाया गया। एजेन्ट अजय सिंह परिहार उम्र-36 वर्ष निवासी पटवार भवन के पास, नोखा आरपीएफ ने गिरफ्तार कर उससे निजी यूजर आईडी के टिकटों को बरामद किया।
उक्त एजेन्ट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा की पोस्ट बीकानेर में मामला धारा १४३ के रेल अधिनियम के तहत दर्ज कर जांच शुरू की है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अजय, कांस्टेबल चरणजीत, जितेन्द्र कुंमार, सुरेश कुमार, दिलीप सिंह ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
