क्राइम : मोबाइल छीनने के तीन आरोपी गिरफ्तार, कोटगेट पुलिस की कार्रवाई, पर्श व मोबाइल किए बरामद... - Nidar India

क्राइम : मोबाइल छीनने के तीन आरोपी गिरफ्तार, कोटगेट पुलिस की कार्रवाई, पर्श व मोबाइल किए बरामद…

बीकानेरNidarIndia.com शहर में छीना-झपटी की वारदातें करने से असामाजिक तत्व बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस इस तरह के लोगों को दबोच भी रही है, इसके बावजूद घटनाएं हो रही है।

बुधवार को कोटगेट पुलिस ने मोबाईल व पर्स छीनने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात अक्टूबर माह की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार 01 नवंबर को परिवादी मनोज कुमार पुत्र गुरुदयाल जाति मिढ्ढा उम्र 47 साल निवासी 21 जनक निवासी सार्दुल कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 अक्टूबर शाम 4 बजे उसकी भाभी सुनीता मिढ्ढा और उसके पति बोथरा कॉम्पलेक्स के आगे से जा रहे थे तब मोटरसाईकिल पर सवार 3 (तीन) लङके उसके हाथ से पर्स छीन कर भाग गए। उस पर्स में 10 हजार रुपए थे, अलमारी की चाबियां, मोबाइल फोन था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान विजय कुमार हैडकानि सौपा था। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर थानाधिकारी कोटगेट प्रदीप सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीम विजय कुमार हैडकानि, धारा सिंह और विनित कानि ने भरसक प्रयास किए और आसूचना संकलन कर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।

इनकी साहयता से प्रकरण के अज्ञात आरोपियों को नामजद कर बुधवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, इसमें बांदारा बास निवासी मोहित शर्मा उर्फ मोंटू पुत्र अनिल शर्मा उम्र 23 साल, हाल घडसीसर निवासी, बांदरावास निवासी कुलदीप सिंह उर्फ रिंकू पुत्र रिछपाल सिंह उम्र 27 साल और इमरान उर्फ इमू पुत्र बशीर खान उम्र 33 साल निवासी बांदरा बास को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से छीना गया पर्स, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *