
बीकानेरNidarIndia.com अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नोखा थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 7.30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी और 2.56 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी, इसमें डीएसटी व नोखा पुलिस टीम ने बीट क्षेत्र में छोटे स्तर पर नशा बेचने वाले लोगों और इनके मुख्य सप्लायर्स को चिन्हित कर आसूचना संकलित की गई, इसके बाद नोखा में आरोपी दिनेश भाम्भू पुत्र शंकरलाल जाति जाट उम्र 24 साल निवासी बीकासर और पवनगिरी पुत्र रिद्धगिरी जाति स्वामी उम्र 23 साल निवासी हरीराम जी मंदिर के पास नोखा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7.30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी और 2.56 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई।
साथ ही अवैध मादक पदार्थ एमडी व स्मैक की बिक्री से अर्जित की गई राशि16,300 रुपए नगद व अवैध मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल भी बरामद की गई। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
यह टीम रही सक्रिय…
अवैध मादम पदार्थ ब्रिकी-खरीद करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई में ईश्वरप्रसाद पुनि थानाधिकारी, भोलाराम उनि, बलवानसिंह हैड कानि, कैलाश बिश्नोई कानि, अजयसिंह कानि, गणेशाराम डीआर पुलिस थाना नोखा व सुभाष यादव सउनि, सुभाष कानि, मनफूल कानि, प्रहलाद चालक डीएसटी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
