खेल : आज से सिर चढकर बोलेगा फुटबॉल का जुनून, फीफा वल्र्ड कप का होगा आगाज, बीकानेर सहित देशभर में है खेल प्रेमी... - Nidar India

खेल : आज से सिर चढकर बोलेगा फुटबॉल का जुनून, फीफा वल्र्ड कप का होगा आगाज, बीकानेर सहित देशभर में है खेल प्रेमी…

रमेश बिस्सा
बीकानेरNidarIndia.com फुटबॉल का महाकुंभ फीफा वल्र्ड कप आज से कतर में शुरू हो रहा है। इस प्रतियोगिता को लेकर विश्वभर में खेल प्रेमियों में जबर्दस्त उत्साह रहता है। बीकानेर में भी अब फुटबॉल के प्रति जुनून देखने को मिलेगा।

भारत में फुटबॉल खेल के दीवानों की फेहरिस्त लंबी है, वल्र्ड कप के मैचों को खेल प्रेमी इंतजार करते हैं। मरुनगरी बीकानेर में भी फुटबॉल खेल के प्रति जबर्दस्त रुझान रहता है। आज से शुरू हो रहे वल्र्ड कप के साथ ही यहां के युवा खिलाडियों, वरिष्ठ खिलाडियों और प्रशिक्षकों में विश्व की श्रेष्ठ टीमों के मैच देखने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। इन खेल प्रेमियों ने टीवी पर मैच देखने की तैयारियां पूरी कर ली है, ज्यादातर खेल प्रेमी एक समूह में बैठकर इन मैचों का लुत्फ उठाएंगे।

मैदानों में है रौनक…

बीकानेर में फुटबॉल के मैदान पुष्करणा स्टेडियम, चैनसिंह स्टेडियम, सार्दुल क्लब, रेलवे मैदान इत्यादि मैदानों में इन दिनों खिलाडियों की रौनक नजर आने लगी है। युवा खिलाडी अपना पसीना बहा रहे हैं, फुटबॉल के प्रति दीवानगी के चलते इस खेल की बारिकियां सीख रहे हैं। वहीं प्रशिक्षक भी पूरे उत्साह के साथ मैदान में तैनात है।

कौन बनेगा सरताज…

फीफा वल्र्ड में वैसे तो हर बार ही श्रेष्ठ टीमें ही आती है, लेकिन वल्र्ड कप का सरताज बनने की दावेदारी चंद मुख्य टीमों की ही रहती है। इसमें मुख्य रूप से ब्राजील, अरर्जेन्टीना, जर्मनी, फ्रांस, पूर्तगाल सहित टीमों के करिश्माई खेल देखने को मिलेंग।

क्या कहते है प्रशिक्षक…

देखिए इस बार भी अर्जेन्टीना एक सशक्त दावेदार है, आगे चलकर क्या होता है। यह तो बाद की बात है, खेल है इसमें कुछ भी उलट-फेर हो सकता है, लेकिन दावेदारी की बात करें तो, बीते लंबे समय से यह टीम कई टूर्नामेंट जीत चुकी है। वहीं ब्राजील को भी कम नहीं आंका जा सकता, इसी तरह जर्मनी, फ्रांस और पूर्तगाल की टीमें भी जबर्दस्त फार्म हैं। कहना कठिन होगा की कौन फाइनल जीतेगी, मगर इतना तय है कि फुटबॉल प्रेमियों के लिए हर मैच रोमांचित करने वाला होगा।

भंवरलाल बोहरा, वरिष्ठ खिलाडी और कोच, बीकानेर

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *